कानपुर
केमिकलयुक्त पानी पी रहे सरायमीता के लोग
क्षेत्रवासियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
भीषण गर्मी के बीच अब लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है, सबसे ज्यादा बुरी हालत कानपुर के सरायमीता, नौरैय्या खेड़ा, जमुई, बदुआपुर और औद्योगिक क्षेत्र में रह रहे लोगों को उठाना पड़ रहा है।यहां करीब बीस हजार से ज्यादा की आबादी केमिकलयुक्त पानी पीने को मजबूर है। पेयजल संकट को लेकर क्षेत्रीय निवासी और पार्षद ने कानपुर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जल संकट से निजात दिलाने की मांग की।
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2008 में पेयजल के लिए पाइप लाइन डाली जा चुकी है। साथ ही पानी टंकी का निर्माण हो चुका है, लेकिन जल निगम की हिला हवाली के कारण हजारों परिवारों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि कई बार जल निगम के अधिकारियों को इससे अवगत कराया जा चुका है,लेकिन आश्वाशन के सिवा कुछ नहीं मिला। उनका कहना था कि ज्ञापन देकर जल संकट को दूर करने की मांग की गई है।