कानपुर पुलिस का दिखा रुतबा हत्या आरोपी सुनील उर्फ गिलट का निकाला गया जुलूस
कानपुर शहर की अपराध पर लगाम कसने की मुहिम में पुलिस ने एक बार फिर सख्ती का परिचय दिया है। रायपुरवा थाना क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज हत्या के आरोपी, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सुनील उर्फ गिलट को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद क्षेत्र में गली-गली घुमाकर जुलूस निकाला। यह कार्रवाई न सिर्फ अपराधियों को चेतावनी देने के लिए की गई, बल्कि आम जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने का भी प्रयास था।
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले रायपुरवा थाना क्षेत्र में आरोपी सुनील ने एक युवक को गोली मार दी थी। हत्या के इस मामले में पुलिस काफी समय से आरोपी की तलाश में थी। एक दिन पूर्व रायपुरवा पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे उसी स्थान पर घुमाया, जहां उसने गोली चलाई थी।
जुलूस के दौरान आरोपी को हथकड़ी लगाकर इलाके की गलियों में घुमाया गया। इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की सख्त कार्रवाई से इलाके में अपराधियों में डर और आम लोगों में भरोसा बढ़ेगा।
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की यह कार्रवाई यह स्पष्ट संकेत देती है कि अपराधियों के लिए अब कानपुर में कोई जगह नहीं बची है। पुलिस का यह इक़बाल अपराधियों के लिए चेतावनी और आम जनता के लिए राहत है।