*विश्व भूगर्भ जल दिवस पर लोगों को किया जागरूक , बोले जल नहीं तो कल नहीं इसे बचाये*

 

कानपुर । आज विश्व भूगर्भ जल दिवस है। सम्पूर्ण विश्व के लिए निरन्तर गिरता भूगर्भ जल स्तर एक चिन्ता का विषय है। आज इस विशेष अवसर पर समाजसेवी संस्था मुरारी लाल पुरी सामाजिक संस्थान द्वारा जल संचयन जागरूकता अभियान का आयोजन परेड पर किया गया, जिसके तहत आमजनों को पोस्टरों, पम्पलेट तथा स्टीकर के माध्यम से ‘जल नही तो कल नहीं’ इसे बचाए’ स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान लोगों को ठण्डा शरबत पिला कर यह वचन लिया गया कि वह व उसके परिवारीजन जल की बर्बादी को हर संभव रोकने का काम करेंगें।

 

जल संचयन जागरूकता अभियान के संयोजक जितेन्द्र मिश्रा ने कहा कि भविष्य में आने वाली इस भीषण समस्या के प्रति जागरूक करने के लिये अनवरत प्रयास जारी रखने होंगें ताकि हर व्यक्ति स्वयं ही चिन्ता करे। जिस दिन सभी लोग अपनी जिम्मेदारी महसूस कर लेंगें उसी दिन यह समस्या दूर हो सकती है।

 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विजय गुप्ता, मुर्तजा खान, भारतेन्दु पुरी, मुकेश श्रीवास्तव, सुनील साहू, कृपेश त्रिपाठी, अतुल गुप्ता, भरत साहू, अरूण पाण्डेय, अनिल थापा, डा० संजय भारती, प्रदीप पाण्डेय, मनीष श्रीवास्तव और एजाज आदि लोग उपस्थित थे। अन्त में महामंत्री प्रशान्त पुरी ने आमजनों को शर्बत पिला कर सभी का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *