आज 10 जून
**डिजिटल प्रतियोगिता
बदलता भारत मेरा अनुभव*
की कार्यशाला सम्पन्न*
आज भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर की9 जून से 9 जुलाई तक चलने वाली डिजिटल प्रतियोगिता बदलता भारत मेरा अनुभव की कार्यशाला जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई
कार्यशाला में आई टी के रामानंद पाठक और अमित गुप्ता ने कंप्यूटर के माध्यम से इस प्रतियोगिता में कैसे सहभागिता करनी को समझाया
My Gov पोर्टल जिसको कार्यकर्ता प्ले स्टोर से अपने फोन में डाउनलोड कर सकता है ।और इसमें शॉर्ट वीडियो,ब्लॉग,क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से भाग ले सकता इसमें प्रथम 15 विजेताओं को केंद्र सरकार द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।
कार्यशाला में प्रमुख रूप से जितेंद्र विश्वकर्मा,अनुराग शर्मा,शिवांग मिश्रा,विनय पटेल आनंद मिश्रा रंजीता पाठक,,जनमेजय सिंह,सीमा एम बी ए,दीपक सिंह ,सुनील जायसवाल आकाश शुक्ला,अनुपम मिश्रा पार्षद आरती त्रिपाठी देवनाथ मिश्रा,जीतू कश्यप, अमित बाथम प्रशांत त्रिपाठी उपेंद्र शुक्ला,हिमांशु शर्मा,रोहित साहू मोनेंदर राजपूत मंडल अध्यक्ष दीपक शुक्ला अश्वनी गौतम, शुभम त्दीक्षित रमा शंकर अग्रहरि विजय पटेल योगेश पांडे सहित सभीमंडल प्रभारी उपस्थित थे।