जय हिंद सर
सादर अवगत कराना है कि आज दिनांक 10.6.2025 समय करीब 5:30 बजे शाम कालीचरण उर्फ कल्लू पुत्र कोइल ग्राम धारापार थाना मेहदावल जिला संत कबीर नगर उम्र करीब 30 वर्ष की अज्ञात कारणों से चकरपुर मंडी स्थित 10 नंबर चबूतरा पर मृत्यु हो गई है मृतक दीपू आलू कंपनी व सोनू सिंह आलू कंपनी पर पल्लेदारी का काम करता था I 02 दिवस से लोगों द्वारा बताया गया काम नहीं कर रहा था अधिक शराब का सेवन कर रहा था मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जरिये उचित माध्यम मोर्चरी हाउस हैलट कानपुर नगर भिजवाया गया है I परिजन को जरिये दूरभाष सूचना दी जा चुकी है