10 जून,2025 कानपुर नगर।

 

जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह में  आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में  (15 जून 2025 – 21 जून 2025) तक एक सप्ताह योग कार्यक्रम कराए  जाने एवं 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2025)  का  जनपद में भव्य आयोजन किए जाने की  तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न हुई।21 जून को  मुख्य  कार्यक्रम ग्रीन पार्क स्टेडियम  में सुबह 7 बजे से 6 बजे के मध्य आयोजित किया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित  समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए :

 

जिलाधिकारी ने  15 जून से 20 जून तक योग सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालयों, पार्कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर योग अभ्यास सत्रों का आयोजन किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि  21 जून को विशेष रूप से नून नदी के किनारे किनारे पड़ने वाले समस्त ग्रामों में योग दिवस का कार्य्रकम आयोजित किया जाएगा योगाभ्यास कार्यक्रम के सफल  आयोजन के लिए  पंचायती राज, ग्राम्य विकास, नगर विकास, समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं दिव्यांगजन विभाग की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जिसके लिए उक्त  कार्यक्रम से पूर्व सभी ग्राम पंचायत एवं नगर निकायों में स्वच्छता अभियान चलाये जाने के भी  निर्देश दिए ।

 

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि योगाभ्यास के लिये जनपद के प्राचीन सांस्कृतिक पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक महत्व के स्थान, प्रमुख नदियों, झीलों, तालाबों, अमृत सरोवरों के किनारों एवं प्रमुख नैसर्गिक सौन्दर्य से परिपूर्ण स्थलों को, पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चयन मुख्य स्थानों पर योग कार्य्रकम आयोजित किए   जायेगी।

 

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर/आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (आयुष)/आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) / अन्य आयुष चिकित्सालयों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा जाए  । साथ ही जनपद के समस्त पुलिस थाना/पुलिस लाइन/पी०ए०सी० बटालियन / एन०सी०सी०/एन०सी०सी०/एन०एस०एस० / स्काउट गाइड / प्रान्तीय रक्षा दल को  भी सम्मिलित करते हुये योगाभ्यास के कार्यक्रम का आयोजन किया जाए ।

योग सप्ताह में आयोजित किये गये योगाभ्यास कार्यक्रम, परिवार के सदस्यों द्वारा किये गये योग से संबंधित फोटो को आयुष कवच ऐप एवं  पर अपलोड किए जाने के निर्देश दिए  ।

 

जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे समयबद्ध रूप से कार्य करें तथा आयोजन को सफल एवं जनहितकारी बनाने में सहयोग करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती  दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व , क्षेत्रीय आयुष अधिकारी , जिला पंचयत राज अधिकारी समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *