*दिनांक-09.06.2025 को जनपद मिर्जापुर की रहने वाली एक नाबालिग लड़की जो अपने घर से नाराज होकर प्रयागराज चली गई थी प्रयागराज में उसे एक राजू तिवारी नामक व्यक्ति मिला जिसने उसे घर छोड़ के लिए कहकर उसे बहला-फुसलाकर फतेहपुर के रास्ते कानपुर लाया कानपुर में घंटाघर के पास अपोलो होटल मेंं लाया जहाँ उसके द्वारा बच्ची के साथ जबरदस्ती तथा मारपीट की गई। रात्रि में नाबालिग बच्ची के द्वारा मौका पाकर अपने रिस्तेदार व 112 को सूचना दी। उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस व 112 के पहुंचने के पूर्व ही आरोपी होटल से भाग चुका था। बच्ची सकुशल बरामद कर ली गई है एवं उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना हरवंशमोहाल से चार टीमें लगाई गई है। सुसगंत धाराओं में उक्त व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण में श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त कलक्टरगंज श्री आशुतोष सिंह महोदय की बाइट*
2025-06-10