कानपुर

 

अवैध फिशिंग और बालू खनन पर नकेल

 

गंगा बैराज में न्यूजीलैंड से आई हाईटेक बोट मुस्तैद

 

अमेरिका से एक बोट की जल्द मिलेगी सौगात

 

कानपुर के गंगा बैराज में अब अवैध फिशिंग और खनन करने वालों की खैर नहीं। शहर की कमिश्नरेट पुलिस को पहली बार गंगा में गश्त करने के लिए अत्याधुनिक बोट मिली है, जिसे न्यूजीलैंड से मंगाया गया है। इस हाईटेक बोट के आने से गंगा में अब नियमित पेट्रोलिंग संभव होगी, जिससे अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने में बड़ी मदद मिलेगी।गौरतलब है कि गंगा बैराज पर अवैध मछली शिकार और बालू खनन की शिकायतें लगातार मिलती रही। इन अपराधों को रोकने के लिए पुलिस ने पहले भी कई प्रयास किए, लेकिन कोई ठोस सफलता नहीं मिल सकी। अब आधुनिक तकनीक से लैस इस बोट के जरिए पुलिस इन अपराधों पर नजर रख सकेगी और त्वरित कार्रवाई भी कर सकेगी।फिलहाल न्यूजीलैंड से आई यह बोट अटल घाट पर तैनात की गई है। बोट की तैनाती के साथ ही गंगा बैराज से लेकर महाराजपुर तक पुलिस ने गश्त शुरू कर दिया है।

 

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट को जल्द ही अमेरिका से एक और अत्याधुनिक बोट मिलने वाली है, जिससे निगरानी और मजबूत होगी। पुलिस का मानना है कि इस तकनीकी संसाधन के जरिए गंगा में होने वाले अवैध कार्यों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा। गंगा में मछली पकड़ना प्रतिबंधित है, इसके बावजूद हर दिन बैराज पर फिशिंग देखी जाती है। अब हाईटेक बोट से निगरानी के चलते ऐसी गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *