कानपुर
हिंदू बातकर युवती से की थी दोस्ती
शादी की बात पर धर्म परिवर्तन का बनाने लगा दबाव
नवाबगंज थाना क्षेत्र का है पूरा मामला
कानपुर में सोशल मीडिया पर नाम बदलकर दोस्ती और फिर जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. दरअसल नवाबगंज थाना क्षेत्र की एक महिला ने आरोप लगाया है कि इंस्टा और व्हाट्सएप पर सोनू नाम से दोस्त बने युवक ने असल में अपनी पहचान छुपाई, पीड़िता का आरोप है कि जब उसने युवक पर शादी का दबाव बनाया तो आरोपी उसे जबरन धर्म परिवर्तन करने और हाथ पर गुदे ओम निशान को हटाने का दबाव बनाने लगा, पीड़िता के मुताबिक, युवक का असली नाम सरताज है, जिसने 9 महीने पहले नाम बदलकर उससे दोस्ती की थी, बताया जा रहा है कई महीनो तक इस दौरान एक भी बार नमाज नहीं पड़ी लेकिन पिछले कुछ दिनों से पीड़िता से ओम का निशान हटाने का दबाव बना रहा है। वही बुधवार को मामले की जानकारी होने पर हिंदू संगठन के लोगों ने पीड़िता के साथ पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से मामले की शिकायत की है, उधर एडीसीपी सेंट्रल का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी ।।