आज दिनांक 11/06/2025 को समय 9:10 पर मिनी कंट्रोल को सूचना मिली कि थाना फजलगंज के अन्तर्गत दर्शनपुरवा में केनरा बैंक में आग लग गई है, सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एफएस फजलगंज से 02 फायर टेंडर 7655, 0564 मय यूनिट घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि आग केनरा बैंक के ऊपर दूसरे तल पर बने परिणिति फूड प्रा.. लिमिटेड के ऑफिस में मंदिर व इनवर्टर में लगी थी। जिसे प्रभारी फजलगंज के नेतृत्व में अल्प समय में बुझा लिया गया और तृतीय तल पर बने जिम में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। कोई जनहानि नही हुई।
2025-06-11