*महाराजपुर एक्सीडेंट अपडेट-*
आज दिनांक 11.06.2025 को समय लगभग 13:30 बजे थाना महाराजपुर क्षेत्रान्तर्गत नेशनल हाईवे-2 पर थाना महाराजपुर गेट के सामने एक भीषण सड़क दुर्घटना घटित हुई। ट्रेलर संख्या RJ19GK8769 आगे चल रहे ट्रेलर संख्या JH02BP6018 से पीछे से टकरा गया। दोनों ट्रेलरों में लोहे के भारी-भरकम गाडर लदे हुए थे। ट्रेलर RJ19GK8769 में लदे गाडर केबिन को फाड़ते हुए अंदर घुस गए, जिससे चालक ट्रेलर व गाडर के बीच फंस गया और उसकी मौके पर ही दु:खद मृत्यु हो गई। वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति बाहर गिर गया था, जिसे तत्काल ऐम्बुलेंस की सहायता से उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। ट्रेलर के स्वामी को घटना की सूचना दे दी गई है। फंसे हुए चालक के शव को निकालने हेतु दो हाइड्रा एवं एक जेसीबी की सहायता ली जा रही है।
*मौके पर प्रभारी निरीक्षक थाना महाराजपुर एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त, चकेरी क्षेत्र स्वयं उपस्थित हैं।*