बिल्हौर में सड़क हादसे में युवक की मौत, दो ममेरे भाई घायल
बिना पुलिस सूचना के हुआ अंतिम संस्कार
बिल्हौर के मकनपुर-बिषधन मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो ममेरे भाई घायल हो गए। यह हादसा बुधवार शाम को हुआ जब तीनों युवक बाइक से नहर में नहाने जा रहे थे। दुर्भाग्यवश, अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।हादसे में घायल हुए तीनों युवकों को परिजन निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मुन्ना को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल शोएब और चांद की प्राथमिक मरहम पट्टी कर दी गई। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
मकनपुर निवासी काजी अन्ना का पुत्र मुन्ना, अपने दोस्त शोएब पुत्र गुड्डू और ममेरा भाई चांद पुत्र रसीद के साथ खरपतपुर झाल नहर में नहाने जा रहा था। जैसे ही उनकी बाइक बरेवा मोड़ के पास पहुंची, कुर्सी चौकी क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।थाना प्रभारी पकवन, धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि पुलिस को इस हादसे की कोई सूचना नहीं दी गई है। उन्होंने कहा, “मामले की जानकारी की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”दुर्घटना के बाद मृतक के शव को घर लाया गया और गांव के पास स्थित कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस पूरे मामले में न तो पुलिस को सूचना दी गई और न ही पोस्टमार्टम कराया गया, जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं।