आज दिनांक 12/6/2025 को गौ-गौरैया संरक्षण समिति की ओर से चलाए जा रहे गौरैया संरक्षण अभियान दाना-पानी व घर आओ गौरैया अभियान के तहत सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में कानपुर सांसद रमेश अवस्थी को दाना-पानी स्टैंड व गौरैया घोसला भेंट किया गया
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने सांसद जी को अभियान के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि गौरैया संरक्षण अभियान पिछले बारह वर्षों से चलाया जा रहा है जिसके तहत कई हजार दाना-पानी पात्रो का बितरण किया जा चुका है लगभग 2 हजार स्टैंड व लगभग पांच सौ घोसलों का निःशुल्क बितरण किया जा चुका है आगे भी बितरण जारी रहेगा।
इस पर सांसद ने अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा की व अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाये दी।
इस अवसर पर-शुभम मिश्रा,उपेंद्र शुक्ला,ऋतुराज मिश्रा रहे।
सेवा में। भवदीय
आदरणीय संपादक जी
दैनिक……. मनीष पाण्डेय
अध्यक्ष
मो,7380638649