Anchor– भीषण गर्मी के चलते जहाँ एक तरफ लोगो को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है वही दूसरी तरफ बिजली कटौती लोगो के लिए जी का जंजाल बनी हुई थी जिसको लेकर एक तरफ जहाँ विधायक व सांसद लगातार केसको एमडी तक जनता की बात को रख रहे थे जिसके चलते आज कानपुर कस्को एमडी द्वारा एक प्रेस कॉंफ़्रेंस की गई और बिजली विभाग की तरफ से अपील की गई है यदि कोई आस पास अवैध बिजली व कटिया डालकर बिजली इस्तेमाल कर रहा हो तो उसकी शिकायत करे ताकि कारवाई की जा सके ताकि रोस्टिंग न हो और 24 घंटे लोगो को बिजली दी जा सके। वही कस्को एमडी ने कानपुर के कुछ इलाके ऐसे भी चिंहित किये है जहाँ रात 11 बजे के बाद लोड बढ़ जाता है जिसको रोकने के लिए टीम बनाई गई है।