बिजली की विकराल समस्या को लेकर पीडीए प्रशासन को पत्र भेज कर सरकार का ध्यान खीचेगी
इसके बाद कानपुर बंद का आवाहन होगा
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पांचो विधानसभा क्षेत्रो में 1607 बी एल ए फार्म भरवा कर डी एम शहर को देंगे
हाजी फजल महमूद
कानपुर गुरुवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के पदाधिकारियों कार्य समिति के सदस्यों विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों 78 वार्डों के अध्यक्षो फ्रंटल पदाधिकारियों बूथ प्रभारियों तथा पीडीए मिशन की युवा टीम की मासिक बैठक सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में दिन में 3:00 बजे सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में आरंभ हुई
मासिक बैठक का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने किया
मासिक बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि महानगर के 110 वार्डों में बिजली की भीषण किल्लत के कारण 8 साल से जनता रात में सड़कों पर निकल कर धरना प्रदर्शन कर रही है भीषण गर्मी में बिजली के अलावा पानी की किल्लत भी पैदा हो गई है भाजपा सरकार इस ओर उदासीन है सपा 14 जून को सरकार का ध्यान उक्त समस्याओं पर खींचने के लिए एक पत्र भेजेगी इसके 48 घंटे बाद कानपुर बंद की तिथि घोषित की जाएगी!मासिक बैठक में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद प्रदेश सचिव के के शुक्ला महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू नंदलाल जयसवाल सत्यनारायण गहरवार आनंद शुक्ला महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर राष्ट्रीय सचिव फैसल महमूद रजत मिश्रा सौरभ सिंह शादाब आलम दीपक खोटे के के मिश्रा शिवकुमार बाल्मिक इंद्रदेव यादव विनय गुप्ता शेषनाथ यादव मुमताज मंसूरी वरुण जायसवाल राजेंद्र जैसवाल संजय निषाद हेमंत गुप्ता अमित चौरसिया अमित यादव शादाब खान मोहतसिम हलीम पप्पी श्याम सिंह यादव बबलू बबित यादव विनोद कुमार अकील अहमद संजय गुप्ता मनीष मिश्रा प्रवीण मिश्रा मनीष यादव अल्तमश सिद्दीकी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।।