कानपुर
दिवंगत विमान यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाया
अहमदाबाद एयर इंडिया की उड़ान A/171 दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर सुनकर समस्त देशवासियों का मनअत्यंत दुखी है इस दुर्घटना में सैकड़ों यात्री हमारे भाई नहीं रहे ।
आज आदर्श उद्योग व्यापार मंडल कानपुर शहर के तत्वावधान में इस विमान हादसे में मारे गए दिवंगत विमान यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर सैकड़ों व्यापारी भाइयों ने ईश्वर से प्रार्थना करी कि प्रभू इन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और घायल यात्रियों को जल्द से जल्द प्रभु स्वसथ कर उनके उनके परिवारीजनों के पास भेजे आज सैकड़ो व्यापारी भाई ने मिलकर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि कैंडल जलाकर अर्पित करी।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष हिमांशु पाल उपाध्यक्ष श्री संजय सचान प्रदेश कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता वंदना गुप्ता विष्णु गुप्ता ओंकार वर्मा अरुण जोहरी राजेश सिंघानिया संजय कपूर शिव सोनी धर्मेंद्र गुप्ता आर्थिक गुप्ता रूपाली यादव आदि व्यापारी बड़ी संख्या में व्यापारी भाई उपस्थित रहे।