दिनांक: 12 जून 2025
स्थान: ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर
आज ऑपरेशन सिंदूर कप को लेकर ग्रीन पार्क स्टेडियम में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें माननीय सांसद रमेश अवस्थी, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, कर्नल अविनाश, RSO भानु प्रसाद, श्री अमित नारायण सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में अहमदाबाद में हुई दुःखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। सभी उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दुखद घड़ी में कानपुर की जनता पूरी देश, विदेश की जनता के साथ पूरी संवेदना के साथ खड़ी है।
इस परिप्रेक्ष्य में, 22 जून 2025 को प्रस्तावित “ऑपरेशन सिंदूर कप” सद्भावना क्रिकेट मैच को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। आयोजन की नई तिथि शीघ्र ही सभी को सूचित की जाएगी।
हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस निर्णय में सहयोग करें और प्रार्थना करें कि ईश्वर पीड़ित परिवारों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
– सांसद