_*रामादेवी सब्जी मंडी के पास आरटीओ व यातायात पुलिस का संयुक्त चेकिंग अभियान*_
_आज दिनांक 13.06.2025 को रामादेवी सब्जी मंडी क्षेत्र में आरटीओ विभाग एवं यातायात पुलिस कानपुर नगर द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत बिना नंबर प्लेट के संचालित होने वाले डंपर, ट्रक एवं अन्य वाणिज्यिक वाहनों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। संयुक्त चेकिंग टीम का नेतृत्व टीआई राजेश कुमार मिश्रा एवं एआरटीओ (प्रवर्तन) द्वारा किया गया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को मौके पर ही रोका गया और मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान व अन्य दंडात्मक कार्यवाही की गई।_