दिनांक 13 जून 2025
*सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव का बढता हुआ जनाधार देखकर उपमुख्यमंत्री पाठक का भीषण गर्मी में गीता व इतिहास के ज्ञान से भटक गए और अनर्गल बयानों से जनता को गुमराह कर रहे हैं*
*सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव ने हैलट सहित सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिए ₹1 में पर्चा बनाना आरंभ कराया था*
*सपा की नीतियों को लेकर पीडीए मिशन आगे बढ़ रहा*
*हाजी फजल महमूद*
कानपुर शुक्रवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर की पीडीए थिंक नीति निर्धारण समिति की बैठक दिन में 2:00 बजे किदवई नगर में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के उपमुख्यमंत्री पाठक जी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव के बढ़ते जना धार को देखकर भीषण गर्मी में अनर्गल बयान देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं जनता उनकी अनर्गल मानसिकता का जवाब 2027 में देखकर अनर्गल बयानों की पोल खोल देगी
सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि उपमुख्यमंत्री पाठक जी गीता और इतिहास के ज्ञान से भटक गए हैं उनको मालूम होना चाहिए कि सपा सरकारों मैं ही हैलट सहित सभी सरकारी अस्पतालों में
में ₹1 का पर्चा बनना आरंभ हुआ था तो आज भी चल रहा है लेकिन जो दवाइयां गुणवत्ता की सपा सरकार में उपलब्ध रही और उन दवाइयां का अस्पतालों में अभाव है मरीजों को बाहर की दवा क्रय करनी पड़ रही है
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधन में आगे कहा कि पीडीए मिशन का बढ़ता जन सैलाब देखकर उपमुख्यमंत्री को सपा पार्लियामेंट्री बोर्ड याद आ रहा है सपा की नीतिया पीडीए मिशन तैयार करके पीडीए तथा अंबेडकर की नीतियों एवं संविधान की रक्षा के संकल्पों को लेकर जन जन तक पहुंच कर सब्ज बाग दिखाने वालों का पर्दाफाश कर रहा है।।
बैठक मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महासचिव संजय सिंह बंटी,महेन्द्र सिह,विनय गुप्ता,नन्दलाल जयसवाल,रजत मिश्रा,यूनुस बदरे,दीपक खोटे,शादाब आलम,तौसीफ सिद्दीकी,शादाब खान,चंदन बादशाह,साहेबे आलम आदि लोग मौजूद रहे।।