केस्को के कर्मठ कर्मचारी कैसे करें काम ?

 

*कैसे बहाल हो विधुत व्यवस्था कानपुर जनप्रतिनिधि दे जवाब ?*

 

केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने कानपुर के जनप्रतिनिधियों आज जारी करेंगे पत्र

 

1- गर्मी में विधुत व्यवस्था के मेन्टीनेंस पर सबसे अधिक फोकस होता है लेकिन इस गर्मी में मेसर्स कन्हैयालाल टेडर्स की जो 60 गाडियों को यूपीपीसीएल के निर्देश पर कम करके उनकी संख्या 30 कर दी गई है जबकि संख्या बढनी चाहिए थी जो आधी कर दी गई है सरकारी कर्मचारी / संविदा कर्मचारी पैदल सीढी़ ढकेलने पर मजबूर हो गए हैं ऐसे में तुरंत फाल्ट कैसे बनेगा ?

 

2- वर्ष 2023 की हड़ताल में कानपुर को बिजली सप्लाई देने वाले 256 प्रशिक्षित संविदा कर्मचारियों को हटा दिया गया जबकि केस्को की जाँच रिपोर्ट में खुद केस्को ने माना है कि इसमें करीब 80 संविदा कर्मचारी बेकसूर गलती से हटाऐ गए हैं और 46 प्रशिक्षित कर्मचारियों को खुद यूपीपीसीएल चेयरमैन आशीष कुमार गोयल ने वापस लेने पर सहमति जताई लेकिन केस्को प्रबंधन ने वापस नहीं लिया गर्मियों के दिनो में मेन्टीनेंस संविदा कर्मचारियों की संख्या भी घटा दी गई है नये अप्रशिक्षित संविदा कर्मचारी फाल्ट व एरिया ट्रेस नहीं कर पा रहें हैं ऐसे में फाल्ट कैसे बनेगा ? 46 में से मात्र 9 संविदा कर्मचारियों की वापसी केस्को में हो सकी है बाकी के संविदा कर्मचारी अभी बहाल नहीं हुए

 

3- नई फेसलेस नीति के तहत जानकार मेन्टीनेंस अधिकारियों /कर्मचारियों एवं आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों को इधर से उधर एकसाथ विगत दो महीनों में स्थानांतरित कर दिया ऐसे में ऐरिया की जानकारी कैसे संभव है ?

 

केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने केस्को प्रबंधन एवं समस्त सम्मानित जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वो इस स्थिति में हस्तक्षेप कर विधुत व्यवस्था बहाल कराने में केस्को सरकारी कर्मचारियों /अधिकारियों एवं संविदा कर्मचारियों का सहयोग करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *