कानपुर
रावतपुर से छात्रा का अपहरण, पिता से फोन पर बोली- “पापा मुझे बचा लो…”
कोचिंग जा रही छात्रा को कार से अगवा किया गया, पिता से फोन पर मदद की गुहार लगाने के बाद मोबाइल हुआ स्विच ऑफ
कानपुर के रावतपुर क्षेत्र से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही 17 वर्षीय छात्रा का बुधवार शाम को अपहरण कर लिया गया। छात्रा ने अपहरण के दौरान अपने पिता को कॉल कर मदद की गुहार लगाई। उसने कहा,
“पापा जल्दी आ जाओ, मुझे बचा लो… कुछ लोग मुझे गाड़ी से अगवा करके ले जा रहे हैं।”
इसके बाद कॉल कट हो गया और मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।छात्रा रावतपुर के केशवपुरम इलाके में किराए के मकान में अपने पिता के साथ रह रही थी। पिता संतोष कुमार कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट में एक ठेकेदार के अधीन काम करते हैं। उन्होंने बताया कि बेटी रोजाना कोचिंग जाती थी और समय पर लौटती थी, लेकिन बुधवार को वह नहीं लौटी। शाम करीब 6 बजे उसका फोन आया था, जिसमें उसने अपहरण की बात बताई।संतोष ने तुरंत डायल-112 पर सूचना दी और रावतपुर थाने में तहरीर देकर बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने आशंका जताई है कि बेटी के साथ अनहोनी हो सकती है।
छात्रा ने कन्नौज के एक निजी स्कूल से हाईस्कूल व इंटर की पढ़ाई की थी और अफसर बनने का सपना लेकर कानपुर आई थी। यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी।एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है, रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। छात्रा के मोबाइल नंबर के आधार पर कुछ अहम इनपुट मिले हैं।
“जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा और दोषियों को जेल भेजा जाएगा।”फिलहाल छात्रा की तलाश में पुलिस की टीमें सक्रिय हैं।