कानपुर
ग्रीन पार्क में सफाई अभियान चलाया गया।
कानपुर प्लॉगर्स फाउंडेशन व कानपुर परिवर्तन फोरम द्वारा जिन ग्रीन पार्क प्रशासन के सहयोग से ग्रीन पार्क में वृहद सफाई अभियान चलाया गया। परिवर्तन व कानपुर प्लॉगर्स के अनूप कुमार द्विवेदी ने बताया कि अभियान आज सुबह 6:30 से 8:30 बजे तक चला और बच्चों द्वारा लगभग 200 किलो प्लास्टिक कचरा व परिवर्तन कर्मियों द्वारा 4 = गाड़ी कूड़ा उठाया गया। जिसमें कानपुर प्लॉगर्स के बच्चों ने व वहां खेलने आने वाले बच्चों ने बहुत मात्रा में प्लास्टिक एकत्र की। साथ ही परिवर्तन के सफाई कर्मियों ने वहां काफी मात्रा में इकट्ठा मलवा साफ किया। परिवर्तन के अरविन्द कुमार वी प्लॉगर्स की नीतू अग्रवाल ने बच्चों को स्वच्छता व पर्यावरण के बारे में कई आवश्यक बातें बताकर जागरूक किया। परिवर्तन से देवेन्द्र पारिख, विक्रम भार्गव, दिनेश वार्ष्णेय, आदित्य बाजपेई, कानपुर प्लॉगर्स से अभिषेक पुरवार, श्रुति सिंह, राघवेंद्र गुप्ता, विमल बाजपेई, नितिन गुप्ता, योगेश मिश्रा, पूजा अरोरा, नीतू अग्रवाल, राम भाटिया व
रीजनल स्पोर्ट ऑफिसर मैडम भानु प्रसाद, क्रिकेट कोच अमित पाल और सभी कोच अपने बच्चों के साथ स्वच्छता अभियान में सक्रिय रहे।