दिनांक 14 जून 2025
*अहमदाबाद से लंदन जाते समय प्लेन दुर्घटना से 265 लोगों की मृत्यु से सपा में शोक की लहर*
*सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार तीन दिन तक सपा पीडीए के सभी कार्यक्रम स्थगित*
*हाजी फजल महमूद*
कानपुर शनिवार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार 17 जून 2025 तक कानपुर महानगर के सपा पीडीए मिशन फ्रंटल के सभी कार्यक्रम अहमदाबाद से लंदन जाते समय प्लेन दुर्घटना ग्रस्त होने से 265 व्यक्तियों की मृत्यु से इस दुखद घटना के कारण सभी कार्यक्रम संपर्क बैठके आदि स्थगित कर दिए गए हैं उक्त सूचना सपा की आकस्मिक बैठक के बाद महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधन में बताया कि सभी कार्यक्रम अब 17 जून के बाद होंगे।।
प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महासचिव संजय सिंह बंटी,आनंद शुक्ला,नंदलाल जयसवाल,रजत मिश्रा,दीपक खोटे,शादाब आलम,अर्पित त्रिवेदी,अरमान खान आदि लोग मौजूद रहे। ।