14 जून, 2025 कानपुर नगर।

 

जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नवीन सभागार में निर्माण कार्य और सीएम डैशबोर्ड विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

*आधार सेंटर की संख्या बढ़ाने के निर्देश:*

 

जिलाधिकारी ने जनपद में आधार सेंटर की संख्या बढ़ाकर 500 करने के निर्देश दिए। वर्तमान में 262 आधार केंद्र कार्यरत हैं। आधार अपडेशन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने आधार में पता, नाम, मोबाइल नंबर, फोटोग्राफ़्स, बायोमैट्रिक आदि अपडेशन करना आसान हो जाएगा।

 

*निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा:*

 

जिलाधिकारी ने 1.00 करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में आ रही किसी भी समस्या के संबंध में प्रतिदिन मुख्य विकास अधिकारी या उन्हें अवगत कराना सुनिश्चित करें।

 

*अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई:*

 

जिलाधिकारी ने अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। प्रोजेक्ट मैनेजर सेतु निगम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

 

*फैमिली आईडी की प्रगति:*

 

जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, डीसी मनरेगा, डीडी एजी, बेसिक शिक्षा अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जून माह में फैमिली आईडी की लक्षित प्रगति प्राप्त नहीं की गई तो उनका जून माह का वेतन आहरित नहीं होगा।

 

*अन्य निर्देश:*

 

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण और निपुण परीक्षा आकलन की समीक्षा के दौरान पाया कि जनपद की रैंकिंग डी है, जिसे 31 जून 2025 तक ए ग्रेड में लाने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *