कानपुर

 

*“करें योग, रहें निरोग”*

 

योग सप्ताह का शुभारंभ नाना राव पार्क से, मुख्य अतिथि सांसद श्री रमेश अवस्थी द्वारा किया गया

 

जनपद कानपुर नगर में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग सप्ताह का भव्य शुभारंभ आज दिनांक 15 जून 2025 को नाना राव पार्क, फूलबाग से कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद श्री रमेश अवस्थी के कर कमलों द्वारा किया गया।योग सप्ताह के अंतर्गत 15 जून से 21 जून 2025 तक जनपद के विभिन्न स्थलों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को शारीरिक स्वास्थ्य एवं मानसिक शांति के प्रति जागरूक किया जाएगा।इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा “करें योग, रहें निरोग – आप सभी अधिक से अधिक संख्या में इस सप्ताह चलने वाले योग अभ्यास कार्यक्रमों में सहभागिता करें, और 21 जून 2025 को ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित मुख्य योग कार्यक्रम में भी भाग लेकर योग को जन-आंदोलन बनाएं।” जिलाधिकारी ने कहा कि “जीवन में यदि स्वास्थ्य है, तो सब कुछ है। पहला सुख – निरोगी काया। और इसे पाने के लिए योग का नियमित अभ्यास अत्यंत आवश्यक है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *