*संकल्प सेवा समिति का 210 वा रक्तदान शिविर अमेजन डिजिटल केंद्र में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ, मै सन्तोष सिंह चौहान अध्यक्ष संकल्प सेवा समिति सभी 41 रक्तदाताओं का, अमेजन डिजिटल केंद्र के डायरेक्टर अभिषेक चौहान जी का, पारस ग्रुप के चेयरमेन संदीप सचान जी का, भोले एडवर्टाइजिंग के डायरेक्टर आरजू सचान जी का, मधुलोक ब्लड बैंक टीम का, विधायक आदरणीय अजय कपूर जी का, नौबस्ता ए सी पी आदरणीय चित्रांशु गौतम सर का, संकल्प सेवा समिति के संरक्षक आदरणीय अनिल सिंह बाबा जी का, आदरणीय उमेश निगम जी का, ए एस जी आई हॉस्पिटल टीम का, डॉ मोरपेन टीम का, आए हुए सभी अतिथियों का, सभी सहयोगियों का, अमेजन डिजिटल केंद्र टीम का, संकल्प सेवा समिति की पूरी टीम का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं धन्यवाद करता हूं*
2025-06-15