*डी एम के अनुसार लापरवाह है मुख्य चिकित्साधिकारी,सतीश महाना ने उप मुख्यमंत्री को पत्र लिखा बताया कामकाजी और जनता के प्रति संवेदनशील*
कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र सिंह इन दिनों हर हाल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. हरिदत्त नेमी को हटाने के लिए पूरी ताकत झोंके हुए हैं। बताया जा रहा है कि डीएम लगातार शासन को पत्र भेज रहे हैं और हर स्तर पर उनके स्थानांतरण की सिफारिश कर रहे हैं।
मामला इतना गर्म हो चुका है कि कई बार नाराज डीएम, डॉ. नेमी को आधिकारिक बैठकों से बाहर भी कर चुके हैं।
दिलचस्प यह है कि जिन डॉ. नेमी को डीएम हटाना चाहते हैं, उन्हीं की विनम्रता और सादगी की कसमें कानपुर शहर के जनप्रतिनिधि खा रहे हैं। यहां तक कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी डॉ. नेमी को मुख्य चिकित्साधिकारी बनाए रखने की जोरदार सिफारिश कर चुके हैं और जनहित का हवाला दे रहे हैं।
अब निगाहें इस बात पर टिकी है कि अंत में बाजी किसके हाथ लगेगी, डीएम साहब के या महाना जी के?