कानपुर में लोगों ने दिखाई समझदारी, पैनिक बटन दबाकर की घायलों की मदद
कानपुर में लोगों ने पैनिक बटन दबाकर की घायलों की मदद का
कानपुर में बड़ा असर हुआ है. जहां लोगों ने पैनिक बटन का इस्तेमाल कर दो लोगों की जान बचाई. दरअसल स्मार्ट सिटी योजना के तहत पूरे शहर के 50 चौराहों पर पैनिक बटन लगाए गए हैं, जिन्हें दबाने पर सीधे कंट्रोल रूम से संपर्क होता है और तुरंत मदद मिलती है. सबसे बड़ी बात ये है कि इसके लिए किसी फोन की जरूरत नहीं पड़ती और इस बटन के जरिए किसी भी तरह की मदद ली जा सकती है. इस बटन को लगे हुए काफी समय हो गया लेकिन आम जनता को इसकी जानकारी नहीं थी। लोगों को जागरूक किया गया जिसका असर देखने को मिला.कानपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगाए गए इमरजेंसी कॉल बॉक्स (ECB) ने अपनी उपयोगिता साबित कर दी है. स्मार्ट सिटी की त्वरित कार्रवाई ने कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के खोया मंडी स्थित एक चौराहे के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई. खोया मंडी चौराहे के पास एक व्यक्ति सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा यहीं नहीं रुका, इसके बाद मोटरसाइकिल सवार भी सड़क पर गिर गया और उसी समय उसका सिर दूसरी दिशा से आ रही कार से टकरा गया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया.दुर्घटना देख वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पास में लगे स्मार्ट सिटी के पैनिक बटन को दबाकर कंट्रोल रूम को सूचना दी. कानपुर स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम में कार्यरत मयंक यादव ने कॉल रिसीव की और तुरंत एक्शन लेते हुए जूही थाने को घटना की जानकारी दी. कंट्रोल रूम की सूचना पर जूही थाने की पुलिस तुरंत हरकत में आई. महज 12 मिनट में पुलिस की जीप मौके पर पहुंच गई और दोनों घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. समय पर मिली चिकित्सकीय सहायता के कारण दोनों घायलों की हालत में सुधार बताया जा रहा है.
इमरजेंसी कॉल बॉक्स और कंट्रोल रूम की त्वरित प्रतिक्रिया ने न सिर्फ दो लोगों की जान बचाई, बल्कि शहर में सुरक्षा और त्वरित सहायता की भावना को भी मजबूत किया. स्थानीय लोगों ने स्मार्ट सिटी की इस तकनीकी पहल की सराहना की और इसे शहर की सुरक्षा व्यवस्था में मील का पत्थर बताया. स्मार्ट सिटी के आईटी मैनेजर राहुल सभरवाल ने भी कहा कि लोग जागरूक हुए और उन्होंने पैनिक बटन का इस्तेमाल किया जिसकी वजह से दो लोगों की जान बच सकी.