कानपुर
बीते दिनों बिजली समस्या को लेकर प्रदर्शन करने वाले सपाइयों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा की गई एफ आई आर के मामले को लेकर आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस प्रशासन से मिला और उनको ज्ञापन देने के साथ ही की गई एफ आई आर को वापस लिए जाने की मांग की।इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष फ़ैसल महमूद का कहना है कि बीते दिनों शहर में चल रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर समाजवादी पार्टी ने एक प्रदर्शन का आवाहन किया था और इसकी सूचना जिला प्रशासन को बाकायदा लिखित रूप में दी गई थी।प्रदर्शन होने के पश्चात पता चला कि जिला प्रशासन में प्रदर्शनकारी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा लिख दिया है।प्रदर्शन में शामिल 305 लोगों के खिलाफ एफ आई आर की गई।इस एफ आई आर के मामले को लेकर आज हम लोग जिले के पुलिस अफसर से मिले और अपना ज्ञापन दिया।जिला अध्यक्ष ने बताया कि हम लोग विपक्ष में बैठते हैं और हमारा धर्म है कि हम आम जनता की समस्याओं को उजागर करें तथा सरकार को भी चेताएं परंतु प्रदेश की भाजपा सरकार दमनात्मक तरीका अख्तियार कर रखा है। और वह जनता की समस्याओं को सुनना ही नहीं चाहती।हालत यह है कि जनता परेशान है बिजली कटौती से आम जनता त्रस्त है पानी की समस्या है और इस चल रही भीषण गर्मी में आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए सरकारी महकमो द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है।इन सारी समस्याओं के होने के बावजूद सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। जिला अध्यक्ष श्री महमूद में कहा कि अगर जिला प्रशासन अभी भी नहीं चेता तो फिर हम लोग जनता की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे