निरालानगर में नहरिया हुई ओवरफ्लो, घरों में घुसा पानी
कानपुर के निरालानगर डब्ल्यू ब्लाॅक में नहरिया ओवरफ्लो होने से तीन बस्तियों और घरों में पानी भर गया।और चार दिन से सैकड़ों परिवार घरों का पानी उलीचने को मजबूर हैं। केशवनगर के सड़कें भी जलमग्न हैं।उधर, सिंचाई विभाग के अधिकारी ने बताया कि लोगों की दिक्कत दूर करने के लिए सोमवार से नहर में कम पानी छोड़ेंगे।साथ ही लोअर गंगा केनाल और उससे जुड़ी नौरैयाखेड़ा-सीटीआई नहर में चार दिन से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है।इस वजह से बर्रा स्थित सचान चौराहे के पीछे निरालानगर स्थित डब्ल्यू ब्लाॅक बस्ती, गोपालनगर बस्ती, शिवनगर बस्ती के सैकड़ों घरों में नहर का पानी भर रहा है।
फिर इससे बचाव के लिए लोगों ने दरवाजे के पास ईंटें लगाई हैं। इसके बावजूद बचाव नहीं हो पा रहा है।डब्ल्यू-ब्लाॅक बस्ती के विनय प्रकाश, रानी, रीतेश, प्रेमप्रकाश, सचिन आदि ने बताया कि पानी भरने से गृहस्थी का सामान भी भीग गया है। खाना-पीना भी दूभर है।इसके अलावा दिन-रात पानी उलीचा जाता है। अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं। रविवार को इसी बस्ती में नहर के किनारे लगा एक पेड़ और अन्य डाली टूटकर नहर में गिर गई।और इससे पानी के साथ आई जलकुंभी और कचरा फंसने से पानी का बहाव कम हो गया। इस वजह से जलभराव और भी बढ़ गया।