17 जून को सुबह नौ बजे से 18 जून की सुबह तीन बजे तक ठप रहेगी बिजली
कल यानि 17 जून को सुबह नौ बजे से 18 जून की सुबह तीन बजे तक ठप रहेगी।बिजली गांधीग्राम, शिवकटरा, नेताजी नगर, छज्जूपुरवा समेत आस पास के मोहल्लों में मंगलवार को 18 घंटे तक बिजली गुल रह सकती है।और यहां केस्को की ओर से रिंग रोड सब स्टेशन में नया 10 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। और इस दौरान 17 जून की सुबह नौ बजे से 18 जून की सुबह तीन बजे तक लाइट नहीं आएगी।करीब 30 हजार लोगों को इस कारण परेशानी उठानी पड़ेगी। साथ ही उपभोक्ताओं से मंगलवार की सुबह नौ बजे तक घरों में पानी भरकर रखने की अपील की गई है।नगर निगम से भी टैंकर रखवाने की बात चल रही है। रिंग रोड सब स्टेशन के पावर ट्रांसफार्मर में कुछ दिक्कत आ रही थी। फिर उसकी वजह से क्षेत्र में बिजली का संकट गहरा रहा था।समस्या को देखते हुए 10 एमवीए क्षमता का नया पावर ट्रांसफार्मर लगाने की व्यवस्था की गई है। और ट्रांसफार्मर से 11 केवी क्षमता के मनोज इंटरनेशल होटल शिवकटरा, जमुनादेवी विद्यालय, लाल बंगला, शिव शंभू, रामादेवी, आरएनडी कॉलेज, रघुनाथ अपार्टमेंट, एमईएस और लाल बंगला मार्केट के डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर जुड़े हुए हैं।साथ ही पावर ट्रांसफार्मर लगाने के दौरान 18 घंटे तक सप्लाई ठप रहेगी। केस्को के मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में जल्द से जल्द कार्य हो जाए, इसका ध्यान रखा जाएगा।यह 18 घंटे अधिकतम समय रखा गया है। इससे पूर्व पावर ट्रांसफार्मर को चालू कराने की कोशिश रहेगी।इसके अलावा रिंग रोड उपकेंद्र के इस पावर ट्रांसफार्मर से जुड़े डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर से क्षेत्र में चार हजार से अधिक उपभोक्ता हैं, जबकि आबादी 25 से 30 हजार होने का भी अनुमान है। कई घरों में चार से पांच किरायेदार रह रहे हैं, जबकि छोटे छोटे अपार्टमेंट भी बने भी हुए हैं।