ड्योढ़ी घाट पर छेड़खानी के विरोध में मारपीट, पुलिस ने समय रहते संभाला मामला
कानपुर महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ड्योढ़ी घाट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवकों की लाठी-डंडों से की गई पिटाई दिखाई दे रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना का कारण महिलाओं से कथित छेड़खानी का विरोध बताया जा रहा है।घटना गंगा स्नान के दौरान की बताई जा रही है, जब कुछ युवक घाट पर महिलाओं के साथ अशोभनीय व्यवहार कर रहे थे। यह देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और उन्होंने कथित आरोपियों की पिटाई कर दी। करीब आधा दर्जन लोग लाठी-डंडों से लैस होकर श्रद्धालुओं पर टूट पड़े। देखते ही देखते घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। घायल युवकों को तुरंत काशीराम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय लोगों का कहना है कि घाट पर महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं अब चिंता का विषय बन चुकी हैं। इसलिए, जब उन्होंने ऐसा दृश्य देखा, तो खुद को रोक नहीं पाए। हालांकि, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कानून को हाथ में न लें और ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचना दें।