मजदूरों के मसीहा स्व0बाबू बदरे विधायक की पुण्यतिथि मनाई गई

 

 

 

 

कानपुर, समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में मजदूरों के मसीहा स्वर्गीय विधायक बाबू भदरे की पुण्यतिथि यूनुस भदरे पुत्र के नेतृत्व मे मनाई गई। सभी सभी वक्ताओं ने दो बार के विधायक एवं दो बार के पार्षद स्वर्गीय बाबू बदरे के जीवन में प्रकाश डाला। पुत्र यूनुस बदरे ने बताया कि पिताजी ने दो बार की विधायक होने के बाद भी अपने जीवन को साधारण तरीके से जिया गरीब मजलूम आसाह लोगों की मदद की जो भी दर पर आता था खाली हाथ नहीं जाता था। उनके जाने से समाज को गहरा सदमा हुआ है आज भी लोग उनके किए गए कार्यों को याद करके अफसोस करते। कार्यक्रम का संचालन सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रमेश यादव। इस अवसर पर यूनुस बदरे, नसीम शीशे वाले, पप्पू मिर्जा आसिफ कादरी, शेषनाथ यादव, सुनील यादव, मोहम्मद नसीम, जय राम यादव, मोहम्मद गुड्डू, इशरत इलाकी सलमान अकील अहमद गुड्डू सुनार अरविंद यादव, आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *