सय्यद मरहूम बस्सन मियां व मरहूम सैयद अरशद मियां के एसाल ए सवाब के लिए उद्घाटन समारोह का आयोजन किया
कानपुर 15 जून सामाजिक कार्यकर्ता सय्यद अबूजर जैदी के सहयोग से दादा मियां चौराहा बेकनगंज कानपुर में एक 500 लीटर का ठंडा पानी का वाटरकुलर का सय्यद मरहूम बस्सन मियां व मरहूम सैयद अरशद मियां के एसाल ए सवाब के लिए उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें शहर काजी मौलाना साकिब अदीब मिसबाई और फजल महमूद ने शहर की आवाम को ठंडा पानी पिला कर लोगों को इस भीषण गर्मी में ठंड की राहत को सराहनीय कार कहा फजल महमूद ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता सय्यद अबूजर जैदी ने जो पहल की है लोगों को आगे बढ़ कर उनका साथ देना चाहिए उन्होंने कहा ये नेक काम दिल से होता है कि समाज की बेहतरी के लिए कोई अच्छा काम करे न कि पैसे से उन्होंने कहा के अबूजर को चाहिए के वो इस काम को शहर के और बाकी जगह पर भी करे हम उनका हर तरीके से साथ हैं। काजिए शहर साकिब मिसबाई ने कहा कि पानी पिलाना सबसे बड़ा सवाब है और वो भी इस भीषण गर्मी में ठंड पानी ,उन्होंने कहा इतना बड़ा रेडीमेड मार्केट है यहां सब ही लोग आते हैं जो ठंडा पानी पी कर मरहूम सैयद बस्सन मियां एवं मरहूम सैयद अरशद मियां के लिए दुआ करते हैं और हम सब लोग भी उनके लिए दुआ करते हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सैयद अबूजर जैदी सैयद मुहम्मद अकबर, आसिफ , महबूब अहमद खान, इख़लाक़ अहमद डेविड, खुर्शीद अंसारी, पप्पू भाई दूद वाले, नूर मुहम्मद, फजल, मून सैयद खालिद एवं शहर के गणमान लोग उपस्थित थे!