जल भराव से जनता बेहाल जो पड़े नाला नाली
कानपुर, भीषण गर्मी से जनता बेहाल है दूसरी तरफ क्षेत्रौ में बढ़ती गंदगी ने जिन माहौल कर दिया नगर निगम नाला सफाई को लेकर जितने भी दावे कर ले लेकिन धरातल पर जनता तेराही इमाम मांग कर रही है ऐसा ही कुछ नजारे से परेशान होकर कानपुर नगर आयुक्त को अनुराग सचान बर्रा जूही निवासी ने नगर आयुक्त के कार्यालय पहुंच गए शिकायत की बताया कि वरदान गैलेक्सी वह अमूल ऑटो गैराज के सामने वार्ड 65 में इंजीनियरिंग नाला सफाई गुजरात कई वर्षों से नहीं हुई एवं नाल सीट व कूड़ा करकट से पूरा ग्रस्त हुआ है बरसात के मौसम में बारिश का पानी सड़क के ऊपर बहता है जिससे आवागमन में चूड़ा होती यहां तक घरों में भी पानी घुस जाता है जिसके कारण बड़ी बीमारी होने की आशंका पैदा हो जाती है कई लोग बीमार हो चुके हैं! अनुराग सचान ने बताया कि क्षेत्र में बहुत गंदगी बढ़ गई है कोई सुनने वाला नहीं मैं हताश होकर नगर आयुक्त के कार्यालय आकर शिकायत की है।