आज गोविंद विधानसभा अंतर्गत लाजपत नगर मंडल,रतनलाल नगर मंडल में 07 जगहो पर,पेयजल एवं टीन शेड(बरसात से बचत हेतु निर्माण) का भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ कराया। जिसकी सभी 07 कार्यों की कुल लागत 28 लाख रुपए है।

विधायक जी ने कहा कि जल ही जीवन है। जल है तो कल है।मैं अपनी विधानसभा क्षेत्र में किसी भी कीमत पर पानी के लिए किसी को मोहताज नहीं रहने दूंगा।पेयजल की समुचित आपूर्ति पाइपलाइन के माध्यम से या समरसेबल के माध्यम से करता रहूंगा। शुद्ध पेयजल के संकट से मुक्त विधानसभा बनाने तक बिना रुके, बिना थके, लगातार जनता की सेवा में समरसेबल भी समर्पित करता रहूंगा मेरी विधानसभा क्षेत्र में एक भी बस्ती, एक भी गली, एक भी मोहल्ले में, खरीद कर पानी नहीं पिया जाएगा। सभी को निशुल्क पेयजल की व्यवस्था करना,मेरा नैतिक कर्तव्य है। जिसको मैं लगातार युधस्तर पर पूरा कर रहा हूं।

विधायक सुरेन्द्र मैथानी जी ने बताया कि भिन्न-भिन्न गरीब बस्तियों में, जरूरतमंदों के यहां, जगह-जगह पर,जहां 40-40 वर्षों से पानी की किल्लत थी, और वहां पर लोग, खरीद कर पानी पीते थे,और एक स्थान पर यदि कहीं पाइपलाइन से कोई एक टोंटी लगी होती थी, तो वहां बाल्टियों की एवं पीपों की तथा बड़े-बड़े डिब्बों की, बड़ी-बड़ी लाइने, सुबह-दोपहर-शाम लगी रहती थी और लोगों का ज्यादातर समय पेयजल के एकत्रीकरण में बर्बाद होता था। उन-उन सभी जगहों पर समरसेबल लगाकर, जरूरतमंद और गरीब लोगों की समस्या,समाप्त कर दी गई है। शेष स्थानों पर लगातार कार्य जारी है। अब जनता को दूर-दराज से पानी लेने नहीं जाना पड़ेगा।पानी की टंकी लग जाने से महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, आसानी से पानी भर सकेंगे और उपयोग में ला सकेंगे। पानी की टंकी लग जाने से वहां की जनता, महिलाएं,बच्चे, बेटियां तथा बुजुर्ग खुशी के मारे झूम उठे।

विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने बताया कि मेरा यह संकल्प है पूरी विधानसभा अंतर्गत कोई भी व्यक्ति पानी से वंचित न रहे क्योंकि जल ही जीवन है और जल हर व्यक्ति के लिए सर्वोपरि है। और इसके लिए हम प्रत्येक गली प्रत्येक मोहल्ले प्रत्येक बस्ती में, पेयजल की आपूर्ति पाइपलाइन से तथा समरसेबलों को अतिरिक्त रूप से लगाकर,गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र को, पेयजल संकट से मुक्त क्षेत्र बनाएंगे।जिसके अंतर्गत बहुत तेजी से युद्ध स्तर पर पेयजल संकट को दूर करने के लिए, समरसेबलों को लगाने तथा पेयजल की लाइनों को बिछाने का कार्य जारी है।

विधायक जी ने बताया कि मंदिरों में तीन साइड के निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी किया गया है जिससे श्रद्धालु अपनी पूजा आसानी से कर सकेंगे और कथा का आयोजन भी सुचारू रूप से चल सकेगा

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से, विधायक सुरेंद्र मैथानी, पार्षद नीरज रक्सेल, पार्षद वंदना गुंजन शर्मा, मंडल अध्यक्ष अजय राय एवं सुमित पावा,पूर्व पार्षद प्रेम सिंह, सत्यनारायण गुप्ता, पिंटू अवस्थी, मनीष अवस्थी, भानु पाल,प्रदीप भाटिया, संजय लाला, सोनू गुप्ता, विनोद मिश्रा, महेश पाल,अरुण, सुमित आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

-विपिन दुबे विधानसभा कार्यालय प्रभारी

16/06/2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *