*मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना*

 

16 जून, 2025 कानपुर नगर।

 

*कृषकों के परिवारों को मिली सामाजिक सुरक्षा — 114 लाभार्थियों को ₹5.60 करोड़ की सहायता राशि का वितरण*

 

*मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत जनपद कानपुर नगर के 114 पात्र कृषक परिवारों को कुल ₹5.60 करोड़ की सहायता राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई। इस योजना का उद्देश्य कृषकों की दुर्घटनावश मृत्यु अथवा दिव्यांगता की स्थिति में उनके परिजनों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।*

 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री रमेश अवस्थी जी ने लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, “मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आरंभ की गई यह योजना किसानों के हित में एक ऐतिहासिक कदम है। दुर्घटना में मृत्यु या गंभीर चोट की स्थिति में ₹5 लाख तक की सहायता राशि सीधे परिजनों को प्रदान की जाती है। आज जनपद के 114 परिवारों को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ है, जो सरकार की संवेदनशीलता का प्रमाण है।”

 

जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत खातेदार, सहखातेदार, बटाईदार कृषक अथवा कृषि पर आश्रित कमाऊ सदस्य पात्र माने जाते हैं। मृतक की आयु 18 से 70 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा मृत्यु/दुर्घटना के 90 दिनों के भीतर आवेदन किया जाना अनिवार्य है।

 

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, “यदि आवेदन के समय दस्तावेज अधूरे हों, तो भी दावा स्वीकार किया जाएगा और प्रशासन स्वयं आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति सुनिश्चित करेगा।”

इस योजना का प्रारंभ 14 सितंबर, 2019 को हुआ।

 

इस योजना में

राजस्व अभिलेखों में दर्ज खातेदार/सहखातेदार

 

कृषक परिवार का कमाऊ सदस्य जिसकी आय कृषि भूमि पर आधारित हो

 

मृतक की आयु 18–70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

योजना में दुर्घटनावश मृत्यु पर ₹5 लाख

दिव्यांगता की स्थिति में दिव्यांगता के प्रतिशत के अनुसार राशि निर्धारित की जाएगी।

 

 

 

कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश स्तर पर आयोजित मुख्य समारोह का सजीव प्रसारण सरसैया घाट स्थित सभागार में किया गया।

इस प्रसारण के दौरान प्रदेश भर के 11,690 आश्रित परिवारों को ₹561.86 करोड़ की सहायता राशि वितरित की गई।

 

जनपद कानपुर नगर में तहसीलवार लाभार्थी विवरण इस प्रकार है

 

सदर — 22 लाभार्थी

 

नर्वल — 16 लाभार्थी

 

बिल्हौर — 30 लाभार्थी

 

घाटमपुर — 46 लाभार्थी

कुल — 114 लाभार्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *