16 जून 2025 कानपुर नगर।
*उपायुक्त उद्योग एवं* *आबकारी विभाग*
*द्वारा लगातार तीन माह से लक्षित प्रगति प्राप्त न करने के कारण जिले की प्रगति गिरने के दृष्टिगत उन्हें प्रतिकूल प्रवेष्टि दी जाने के निर्देश दिए ।*
जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में कर, करेतर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विभाग को सौंपे गए लक्ष्यों के अनुरूप माह की राजस्व प्राप्ति सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्यों की पूर्ति में लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि पीसीएफ द्वारा गेहूं खरीद के लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है। इस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति) को ज़िम्मेदारी निर्धारित करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण पर बल देते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पोर्टल को अपने मोबाइल पर अनिवार्य रूप से इंस्टॉल करें एवं प्राप्त शिकायतों का प्रतिदिन निस्तारण करें।
ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमती रेखा सचान के द्वारा ऐप इंस्टॉल न किए जाने की जानकारी पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए मोबाइल पर आईजीआईएस एप डाउनलोड करने के निर्देश देते हुए प्रतिदिन प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी ने लगातार असंतोषजनक प्रदर्शन करने वाले विभागों को “शोकॉज़ नोटिस जारी किए जाने के निर्देश अपर जिलाधिकारी नगर को दिए ।
*कारण बताओ नोटिस (शोकॉज)*
*वाले विभागों की सूची:*
नगर निगम
अधिशासी अभियंता, जलकल, नगर निगम
उप जिलाधिकारी: घाटमपुर, नरवल, सदर, बिल्लौर
तहसीलदार: सदर, नरवल, बिल्हौर
सहायक विकास अधिकारी, पंचायत राज विभाग, पतारा
अधिशासी अभियंता: विद्युत विभाग (कानपुर नगर), जल निगम ग्रामीण, केस्को, प्रांतीय खंड (लोक निर्माण विभाग)
अधिशासी अभियंता, आईजीआरएस
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि
जिन विभागों द्वारा लगातार नेगेटिव फीडबैक दिया जा रहा है, उन्हें कारण बताओ नोटिस (शोकॉज) जारी किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर जिलाधिकारी (नगर), अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति), सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।