टाटमिल चौराहा पर ऑटो-टेंपो भिड़ंत में कई घायल, ड्राइवर की हालत गंभीर

 

कानपुर: शहर के व्यस्ततम टाटमिल चौराहा से सीओडी पुल के नीचे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक टेंपो और ऑटो में भीषण भिड़ंत हो गई। यह हादसा सोमवार दोपहर उस वक्त हुआ जब दोनों वाहन तेज़ रफ्तार में एक-दूसरे से टकरा गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो अचानक असंतुलित होकर पलट गया। टेंपो में बैठी सवारियों को गंभीर चोटें आईं, जबकि टेंपो चालक की हालत अत्यंत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को काशीराम ट्रॉमा सेंटर भिजवाया, जहां सभी का इलाज जारी है।दूसरी ओर, हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से ऑटो लेकर फरार हो गया, जिससे यह मामला और अधिक गंभीर बन गया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी चालक की पहचान करने में जुटी है।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू करवाया। साथ ही, यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए कुछ समय के लिए वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *