कानपुर
भीषण गर्मी में बिजली कटौती पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
कानपुर में लगातार जारी भीषण गर्मी और उससे भी अधिक तकलीफदेह बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को ज़िला मुख्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन कानपुर जिलाधिकारी को सौंपा, जिसमें बिजली कटौती पर तत्काल रोक लगाने और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की गई।
प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट पर नारेबाजी करते हुए सड़क पर जाम लगाया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि केस्को विभाग 48 डिग्री तापमान के बीच भी देर रात तक बिजली काटता है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
उन्होंने कहा कि छात्र गर्मी और अंधेरे में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, वहीं कारोबारी वर्ग और श्रमिक नींद पूरी न होने के कारण बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल से यह भी मांग की है कि केस्को को निर्देशित किया जाए कि वह गर्मी के इस भीषण दौर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करे और बिना पूर्व सूचना के बिजली कटौती पर रोक लगाए।