#कानपुर नगर
*वर्चस्व के लिए दबंग की फायरिंग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तारी*
कानपुर थाना चकेरी क्षेत्र के सनिगवां इलाके में वर्चस्व जमाने की नीयत से की गई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में एक युवक गाली-गलौज करते हुए खुलेआम फायरिंग करता नजर आ रहा है। यह वीडियो किसी क्षेत्रीय व्यक्ति द्वारा बनाया गया था और सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी की पहचान गांधीग्राम निवासी सुरेंद्र सिंह यादव के रूप में की गई।
पुलिस ने सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में सामने आया है कि वह इलाके में दबदबा बनाने की नीयत से फायरिंग कर रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, सुरेंद्र सिंह यादव के खिलाफ वर्ष 2013 में हत्या का मुकदमा भी दर्ज है।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसके पास हथियार कहां से आया और फायरिंग के पीछे उसकी पूरी मंशा क्या थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।