जिलाधिकारी, आजमगढ द्वारा अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई विभाग के साथ बदसलूकी व जानलेवा हमला किये विरोध में धरना एवं ज्ञापन
कानपुर, सिंचाई विभाग कर्मचारी के साथ मारपीट की विरोध में उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष इंजीनियर विनोद कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा गया अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के अभियन्ताओं द्वारा पूर्ण लगन, निष्ठा के साथ विकास कार्यों को सम्पादित कराते हुए प्रदेश की जनता को जनहित के कार्यों का लाभ पहुँचाया जा रहा है, परन्तु जिलाधिकारी द्वारा अभियन्ताओं के उत्पीडन व उनके पद की गरिमा को ठेस पहुँचाये जाने की घटना आये दिन सामने आती रहती है। दिनांक 13.06.2025 को रविन्द्र कुमार (द्वितीय), जिलाधिकारी, आजमगढ द्वारा जनपद में तैनात सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता इंजीनियर अरूण सचदेव को अपने आवास पर बुलाकर गाली-गलौज की गयी तथा जान से मारने की नियत से डण्डे से मारा गया। उक्त घटना से देश, प्रदेश के अभियन्ताओं में आकोश व्याप्त है। उक्त घटना के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा रविन्द्र कुमार (द्वितीय), के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की मॉग की जाती है,रविन्द्र कुमार (द्वितीय), जिलाधिकारी, आजमगढ को भारतीय प्रशासनिक सेवा से तत्काल बर्खास्त किया जाए।जिलाधिकारी आजमगढ के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही की जाए।जिलाधिकारी, आजमगढ इससे पूर्व जहाँ-जहाँ कार्यरत रहे है इनके द्वारा किये कार्यों की सक्षम समिति बनाते हुए जॉच कराई जाए तथा इनके द्वारा किये गये भ्रष्टाचार विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाए।इसके अतिरिक्त विकास कार्यों की प्रभावी प्रगति के लिए एसोसिएशन द्वारा यह भी मॉग की जाती है कि शासन द्वारा निर्धारित बैठकों में ही अभियंताओं को बुलाया जाए तथा बैठक की वीडियोग्राफी भी करायी जाए।