18 जून 2025 कानपुर नगर ।

 

जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में मासिक बैठक जिला गंगा समिति,जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की विभाग-वार समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई ।

जिलाधिकारी द्वारा जिला पर्यावरण समिति की बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए:-

 

• जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की समस्त ब्लॉक में अटल वन बनाने हेतु स्थान का चिन्हाकन किया जाए जिसमें कम से कम 1000 पौधरोपण किया जा सकें ।

•समस्त विभागों द्वारा वृक्षारोपण हेतु दिए गए लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कार्य योजना बनाना सुनिश्चित किया जाए ।

•जनपद कानपुर नगर में सॉलिड वेस्ट के निस्तारण हेतु पनकी में कानपुर नगर निगम द्वारा संचालित सॉलिड वेस्ट प्लांट ए टू जेड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में भंडारित लीगेसी वेस्ट से जनित leachate के निस्तारण किये जाने हेतु नगर निगम कानपुर को कार्ययोजना प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया।

•जाजमऊ स्थित 130,43 MLD STP, एवम् 36 MLD सीईटीपी( वर्तमान में STP) से संबद्ध संयुक्त सीवेज पंपिंग स्टेशन (CSPS) से विद्युत बाधित होने की दशा में हो रहे ओवरफ्लो को रोके जाने हेतु संबंधित विभाग उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण एवं कार्यदाई संस्था KRMPL को नोटिस पत्र प्रेषित किए जाने हेतु क्षेत्रीय अधिकारी यूपीपीसीबी को निर्देश दिए, तथा एक प्रति जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित कि जाए।

•कानपुर नगर के जाजमऊ स्थित छबीलेपुरवा कैंटोनमेंट बोर्ड क्षेत्र में बिना राज्य बोर्ड के सहमति के संचालित ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्र का समुचित प्रकार से संचालन किए जाने, बंद पायरोलिसिस प्लांट का संचालन किए जाने हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी छावनी परिषद कानपुर से उक्त विषय में वार्ता किए जाने हेतु क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिए।

•गंगा नदी के untapped नालों कि टैपिंग का कार्य 15 अगस्त तक प्रारंभ किए जाने हेतु यूपी जल निगम ग्रामीण को निर्देश दिए तथा टैपिंग की कार्य योजना क्षेत्रीय अधिकारी यूपीपीसीबी को उपलब्ध कराए।

•बर्रा कैनाल , सी टी आई नहर में सॉलिड वेस्ट निस्तारण रोके जाने हेतु नगर निगम कानपुर को एक सप्ताह में कार्ययोजना प्रस्तुत किए जाने हेतु क्षेत्रीय अधिकारी उतर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिए।

•जिला पर्यावरण समिति के नामित सदस्यों अतुल निगम, आशुतोष पांडे एवं सूर्य प्रकाश जी को बैठक हेतु सूचित किया जाए एवं मिनट्स ऑफ मीटिंग प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देश दिए।

बैठक में, सीडीओ श्रीमती दीक्षा जैन,प्रभागीय वनाधिकारी श्रीमती दिव्या, सहायक पुलिस आयुक्त, क्षेत्रीय अधिकारी, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री अजीत कुमार सुमन, समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *