दिनांक 19.06.2025 को MY LEGAL PEN SOCIETY द्वारा आयोजित विशेष संवाद सत्र में प्रतिभागियों को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, श्री आशुतोष कुमार से प्रत्यक्ष संवाद का अवसर प्राप्त हुआ।
JCP ने पुलिस कमिश्नरेट एवं नॉन-कमिश्नरेट प्रणाली के बीच का अंतर स्पष्ट किया।
पुलिस पदानुक्रम (Constable से DGP तक) व कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया।
बताया कि कैसे पुलिस, न्यायिक प्रक्रिया की सहायक इकाई के रूप में कार्य करती है।
FIR, चार्जशीट, गिरफ्तारी प्रक्रिया व अनुसंधानात्मक प्रक्रियाओं की व्यवहारिक जानकारी साझा की।
संवाद सत्र युवा अधिवक्ताओं व लॉ इंटर्न्स के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी रहा।