डीएम ने आते ही धडाधड इतने औचक निरीक्षण और छापेमार कार्रवाई की कि अफसर, कर्मचारी सभी परेशान हो गए। निरीक्षण में विभागों और उनके अफसरों की लापरवाही सामने लगी। इसके बाद डीएम ने संबंधितों पर कडी कार्रवाई की। जिसको लेकर एक धडा डीएम के खिलाफ हो गया।

निरीक्षण में ऐसे कई प्रोजेक्ट के निर्माण की पोल भी खुली जिसका संरक्षण कई माननीय कर रहे थे। निर्माण कार्य में हो रही हीलाहवाली पर भी डीएम ने कार्यदायी संस्था पर सख्त कार्रवाई की।

February 4

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे CMO कार्यालय, बोले, हैरान हूं; ‘यहां खुद सीएमओ साहब गेैरहाजिर हैं

डीएम ने मंगलवार सुबह करीब दस बजे कांशीराम जिला अस्पताल स्थित सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। यहां सीएमओ डॉ. हरी दत्त नेमी समेत एक तिहाई से अधिक लोग गैरहाजिर मिले। डीएम ने उपस्थिति रजिस्टर मंगवाया। उसमें दर्ज सभी की उपस्थित को चेक किया। इस दौरान 101 कर्मचारी में 34 लोग अनुपस्थित मिले।डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ‘अचरज है कि सीएमओ साहब अपने कार्यालय में 10.20 पर खुद गैरहाजिर हैं, जिसका कोई कारण नहीं है। दस में से पांच डॉक्टर्स गैरहाजिर, नियमित कर्मचारी 43 में 13 गैरहाजिर, आउट सोर्सिंग में तैनात 8 में से 7 कर्मचारी अनुपस्थित हैं। इन सबके एक दिन का वेतन रोके जाने का आदेश दिया गया है। अगर दोबारा निरीक्षण में गायब मिले तो इन लोगों पर विभागी कार्रवाई भी की जाएगी।‘

February 15, 2025

डीएम बोले, ‘सीएमओ का सुपरविजन खराब नहीं होना चाहिए कि डाक्टर्स बेकाबू हो जाएं’।डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने सरसौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 3 में से दो डॉक्टर ही प्रेजेंट मिले, जबकि एक डॉक्टर डा. अपर्णा पौने 11 बजे तक भी केंद्र में नहीं पहुंची थीं, इस पर डीएम ने एक दिन की सैलरी काटने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि सीएमओ का सुपरविजन खराब नहीं होना चाहिए कि डाक्टर्स बेकाबू हो जाएं। सीएमओऔर एसीएमओ की जिम्मेदारी है कि वह इन सबकी जांच करें। साथ ही यह इंश्योर करें की जनता को इलाज सही और समय पर मिले।

February 16, 2025

डीएम बोले- ‘न शर्म है, न भय है, सरकारी अभिलेखों में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है’

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को बिरहाना रोड पटकापुर स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बड़ी फर्जीवाड़ा पकड़ा।

रविवार को आयोजित होने वाले आरोग्य मेले में आने वाले लोगों के नाम फर्जी तरीके से रजिस्टर में डॉक्टर द्वारा दर्ज कर दिए गए। फर्जी तरीके से रजिस्टर में दर्ज किए गए नामों को देखकर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने कई बार डॉक्टर से पूछा कि वो ये नाम नंबर कहां से लाई हैं, लेकिन वहां तैनात डा. दिप्टी गुप्ता कोई जवाब नहीं दे सकी। इस पर डीएम ने कहा कि न शर्म है और न ही भय है। सरकारी अभिलेखों में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र की नोडल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर. एन. सिंह उपस्थित मिले।

February 20, 2025

जिला स्वास्थ्य समिति की शासीय निकाय की समीक्षा बैठक बुधवार को सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में हुई।

समीक्षा के दौरान एमओआईसी चौबेपुर से जानकारी प्राप्त की गई कि उनकी आरबीएसके टीम फिल्ड में कहां गई थी,इसके संदर्भ में उनका मूवमेंट रजिस्टर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए | मूवमेंट रजिस्टर में डा प्रतीक श्रीवास्तव द्वारा दोपहर 12:10 समय अंकित कर फिल्ड में चले गए |डी एम ने डा. प्रतीक श्रीवास्तव से मोबाइल से सम्पर्क किया गया और जानकारी प्राप्त की गई कि वे किस गांव में गए थे और कितने मरीजों को देखा गया। इस पर उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जा सका, उन्होंने बताया की वे आज गांव गए ही नहीं थे. इस पर जिलाधिकारी ने एमओआईसी चौबेपुर को प्रतिकूल प्रवेष्टि देते हुए आरबीएसके टीम डा .प्रतीक श्रीवास्तव का वेतन रोकने के निर्देश CMO को दिए ।

March 4, 2025

टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरण करने उर्सला अस्पताल पहुंचे डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया।घनघोर अव्यवस्थाओं और लापरवाही पर तल्ख हुए डीएम ने सीएमओ डॉक्टर हरिदत्त नेमी और एसीएमओ डॉक्टर आरके गुप्ता को कारण बताओं जारी करने का आदेश दे दिया। वहीं गैरहाजिर तीन कर्मचारियों के वेतन रोकने का निर्देश दिया है। डीएम ने उर्सला डायरेक्टर और सीएमओ को ओपीडी में मरीजों का इलाज करने का कहा। साथ ही डॉक्टर और कर्मचारियों की उपस्थिति समय पर हो इसकी निगरानी का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *