कूष्मांडा मंदिर परिसर में दुकानदारों के बीच विवाद, पुलिस जांच में जुटी
कानपुर। घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित कूष्मांडा मंदिर परिसर में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो दुकानदारों के बीच व्यापारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरिओम गुप्ता, जो घाटमपुर के जवाहर नगर पश्चिमी के निवासी हैं, मंदिर परिसर में चाट-पानीपुरी की दुकान चलाते हैं। वहीं, सामने की दुकान नन्हे साहू नामक व्यक्ति की है, जो बसंत विहार इलाके के निवासी हैं।हरिओम के अनुसार, बीती शाम नन्हे साहू, उनके बेटे राजा और पत्नी ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी। जब हरिओम की पत्नी ने इसका विरोध किया, तो कथित रूप से उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।इस हमले में हरिओम, उनकी पत्नी और बेटा घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने दावा किया कि उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे यह मामला जनचर्चा का विषय बन गया है।
घटना के बाद दोनों पक्षों ने घाटमपुर थाने पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है।