समाज सेवा की मिसाल बनी संकल्प सेवा समिति,डी एम ने किया सम्मानित
कानपुर: जनसेवा को समर्पित संस्था संकल्प सेवा समिति को जरूरतमंदों के लिए निरंतर किए जा रहे सेवा कार्यों और रक्तदान शिविरों के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान सरसैया घाट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया। इस अवसर पर डीएफओ आदरणीय दिव्या जी, सीडीओ दीक्षा जैन जी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।संकल्प सेवा समिति द्वारा समय-समय पर आयोजित किए गए रक्तदान शिविरों से सैकड़ों ज़रूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिला है। इसके अलावा समिति द्वारा चलाए जा रहे अन्य सामाजिक अभियानों जैसे:
स्वास्थ्य जागरूकता,गरीबों की सहायता,पर्यावरण संरक्षण
ने भी समाज में सकारात्मक प्रभाव डाला है। इन्हीं योगदानों को देखते हुए समिति को यह सम्मान प्रदान किया गया।सम्मान समारोह में समिति संस्थापक श्री संतोष सिंह चौहान ने कहा कि यह सम्मान मेरी टीम और सभी समर्थकों को समर्पित है। क्योंकि बिना टीम के कुछ भी संभव नहीं होता।इस अवसर पर अनिल सिंह (बाबा जी), उमेश निगम जी, अभिषेक चौहान जी भी उपस्थित रहे और सभी ने इस उपलब्धि को समिति की सामूहिक मेहनत और निष्ठा का परिणाम बताया।संकल्प सेवा समिति द्वारा किया गया कार्य सिर्फ सेवा का नहीं, बल्कि समाज को प्रेरणा देने का भी है। ऐसे प्रयासों से न सिर्फ ज़रूरतमंदों को सहायता मिलती है, बल्कि समाज में जागरूकता और सहयोग की भावना भी विकसित होती है।