अरब ईरान प्रॉक्सी वार के टूल्किट और गजवा ए हिंद एजेंडे के हथियार हैं, भारत में बढ़ावा दिए जा रहे मुनाजिरे: सूफ़ी कौसर मजीदी।
कानपुर नगर। पाकिस्तान के बरेलवी मसलकी दहशतगर्द मुल्लों की शह पर उनके भारतीय समर्थकों तथा पाकिस्तानी स्टेब्लिशमेंट के अंग हसन अल्लाहयारी के साथ मिलकर सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी पैटर्न की मसलकी हिंसा की साज़िश के बारे में सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन द्वारा सचेत किया गया है,इसके अलावा राष्ट्रीय कार्यसमिति की पांचवे अधिवेशन और राष्ट्रीय एकता और हिंदू मुस्लिम भाईचारे के अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय सेमिनार तथा समान विचारधारा वाले संगठनों के साथ, महाराष्ट्र के धुलिया में एक बैठक की घोषणा की गई है।
प्रमुख राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ मीटिंग के उपरांत,इस संबंध में सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी ने बताया कि,सारी दुनिया के मुसलमान अरब ईरान प्रॉक्सी वॉर एजेंडे के तहत किसी न किसी खेमे में हैं,किंतु भारतीय मुसलमान किसी भी खेमेबंदी से हट भारतीय संविधान और कानून में विश्वास करते हैं।
उन्होंने कहा कि देश आजाद होते समय ही यह तय हो गया था कि जिसे धर्म के नाम पर लड़ भिड़ कर दफन होना है,वो पाकिस्तान चला जाए।
उन्होंने कहा कि बहुत दुखद है कि भारत जैसे बहुधर्मी बहु सांस्कृतिक और सेकुलर देश में पाकिस्तान जैसे खुराफाती क्रियाकलाप धर्म की आड़ में कुछ मुल्लाओं द्वारा किए जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि अरब ईरान प्रॉक्सी वॉर एजेंडे और गज़वा ए हिंद एजेंडे के तहत भारत में पाकिस्तानी पैटर्न की मसलकी हिंसा की साज़िश के तहत, पाकिस्तान की स्टेब्लिशमेंट एजेंट हसन अल्लाह यारी और भारत के खिलाफ जिहाद के फतवे देने वाले पाकिस्तान के बरेलवी मसलकी दहशतगर्द मुल्लों के समर्थक कलीम रजवी द्वारा,सोशल मीडिया पर मुनाजिरे करवा कर देश में शिया सुन्नी फसाद कराने की साज़िश की जा रही है, उन्होंने कहा कि हुकूमत को यह सब संज्ञान लेते हुए, पाकिस्तान की भारत विरोधी साज़िश को मजबूत करने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन भारत की एकता अखंडता संप्रभुता और भाईचारे के लिए निरंतर अखिल भारतीय स्तर पर कार्य कर रहा है,जिसे और अधिक बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र के धुलिया में 15 जुलाई को राष्ट्रीय कार्यसमिति के अधिवेशन में आगे की रणनीति तय की जाएगी,तथा 16 जुलाई को राष्ट्रीय एकता और हिंदू मुस्लिम भाईचारे के अभियान के अंतर्गत सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा,इसके अलावा समान विचारधारा वाले संगठनों को साथ लेकर एक संयुक्त मोर्चा बनाने के लिए बैठक भी की जाएगी।
इस मौके पर सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूफ़ी शाह सय्यद जियारत अली हक्कानी मलंग, सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन यूथ विंग राष्ट्रीय महासचिव सूफ़ी मोहम्मद तलहा कुरैशी, सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन महिला विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष मुमताज़ बानो मौजूद थे।