21 जून को लाजपत भवन में चंद्रशेखर आजाद शामिल होंगे अस्तित्व बचाओ भाईचारा बनाओ सम्मेलन मे

 

 

 

कानपुर, आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के तत्वाधान में अस्तित्व बचाओ- भाईचारा बनाओ प्रबुद्धजन सम्मलेन का आयोजन 21 जून 2025 दिन शनिवार को लाजपत भवन, मोतीझील, कानपुर नगर में प्रस्तावित है जिसमे मुख्य अतिथि नगीना (उ.प्र.) सांसद,भीम आर्मी चीफ,आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्र शेखर आज़ाद सम्मलित होंगे।उपरोक्त कार्यक्रम के मद्देनज़र आज दिनाँक 19 जून 2025 को कानपुर के मलिक रेसीडेंसी में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश संगठन मंत्री मुख्य मंडल प्रभारी (कानपुर) राम गोपाल के द्वारा प्रेस वार्ता को संबोधित किया गया जिसमे उन्होंने 21 जून 2025 को अस्तित्व बचाओ भाईचारा -चनाओ प्रयुद्धजन सम्मलेन में होने वाले मुख्य मुद्दों पर प्रकाश डाला, जो की कुछ इस प्रकार थी आवादी के हिसाव से बहुजन समाज की संख्या 85% है, अतः 85% आरक्षण बहुजन समाज का होना चाहिए।निजीकरण बंद किया जायें व निजीकरण किये हुए विभागों में आरक्षण लागु होना चाहिए।बहुजन समाज पर लगातार हो रहे अन्याय, अत्याचार, बलात्कार जैसी घटनायें बन्द करो। एससी एसटी ओबीसी के लोगों को भूमि के पट्टे पर कब्जा दिलाओं व जिन्होंने एससी एसटी ओबीसी के पट्टों पर अबैध कब्जा किया हुआ है उन्हें मुक्त कराओ। इस अवसर पर रामगोपाल प्रदेश संगठन मंत्री कानपुर मंडल मुख्य प्रभारी, धीरेंद्र कबीर कानपुर मंडल प्रभारी बालवीर जाटव प्रदेश सचिव कानपुर प्रभारी रविंद्र पाल प्रदेश सचिव जावेद भारती प्रदेश सदस्य कानपुर मंडल प्रभारी भारत भूषण संखवार सुनील कोरी सिद्धार्थ शर्मा विश्वकर्मा महानगर अध्यक्ष अभी गौतम जिला संयोजक आदिलो की उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *