कानपुर ब्रेकिंग
सस्पेंड हुये सीएमओ डॉ हरि दत्त नेमी ने सीएमओ ने लगायें डीएम पर गम्भीर आरोप
डीएम देते थे मीटिंग के दौरान जाति सूचक गाली-डॉ हरि दत्त नेमी
मीटिंग के दौरान मेरे सिर पर डीएम ने थप्पड़ मारा- डॉ हरि दत्त नेमी
सीबीआई से चार्जशीट राजेश शुक्ल का पेमेंट रोकने पर डीएम ने रचा षड्यंत्र- डॉक्टर हरि दत्त नेमी
सामान नहीं दिया, इसलिए पेमेंट रोका, डीएम लगातार दबाव बना रहे थे कि पेमेंट करो- डॉ हरि दत्त नेमी
समान का बैच अलग होने की जानकारी मैने चिट्ठी लिखकर डीएम जितेंद्र प्रताप को दी–डॉ हरि दत्त नेमी
SFO वंदना सिंह फोन करके चिट्ठी लिखकर बनाती थी दबाव की राजेश शुक्ल को पेमेंट कर दो- डॉ हरि दत्त नेमी
मुझे साजिश के तहत फसाया गया।
डीएम मुझ पर लगातार सिस्टम में आने का दबाव बनाते थे, जिसकी शिकायत प्रमुख सचिव को मेल से और व्हाट्सअप दी है, फिर भी डीएम ने साजिश कर मुझे फसाया-डॉ हरि दत्त नेमी